Famous hill stations in Maharashtra become more beautiful during monsoon season

बारिश के मौसम के दौरान वातावरण बहुत ही सुहाना लगता है, खासकर पहाड़ी और मैदानी इलाकों की खूबसूरती का तो इस समय कोई जवाब नहीं होता है. ऐसे ही महाराष्ट्र में इस समय मानसून ने दस्तक दे दी है. यहां पर कई खूबसूरत टूरिस्ट्स प्लेस हैं. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता को लेकर काफी प्रसिद्ध है.

मानसून में मुंबई और पुणे के पास ऐसे बहुत से खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. जहां कुछ समय के लिए आप शांति से समय बिता सकते हैं. यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां का नजारा मानसून के दौरान बहुत ही खूबसूरत होता है.

माथेरान

पुणे से माथेरान लगभग 125 किमी की दूरी पर है. यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. मानसून के मौसम में यहां का नजारा और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है. यहां पर पैनोरमा पॉइंट एक लोकप्रिय पॉइंट है. यहां बहुत से टूरिस्ट पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां पर इको पॉइंट, वन ट्री हिल, चार्लोट झील, लुईसा पॉइंट, शिवाजी की सीढ़ी और मंकी पॉइंट जैसी बहुत ही खूबसूरत जगह हैं. इसके अलावा यहां पर नेरल माथेरान टॉय ट्रेन की सवारी भी की जा सकती है.

महाबलेश्वर

पुणे से महाबलेश्वर की दूरी लगभग 120 किमी की दूरी पर है. यह महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां की प्राकृतिक सुंदर बहुत ही मनमोहक है. यहां पर महाबलेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इको पॉइंट, सूर्योदय देखने के लिए विल्सन पॉइंट काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां पर रायगढ़ किला, कास पत्थर, आर्थर सीट पॉइंट, वर्ज्य जलप्रपात, चाइनामैन झरना, प्रतापगढ़ किला और वेन्ना बांध जैसी खूबसूरत जगह हैं.

इगतपुरी

इगतपुरी हिल स्टेशन भी महाराष्ट्र में घूमने की सबसे प्रसिद्ध है. मुंबई से इसकी दूरी लगभग 120 किमी की दूरी पर है. मानसून के दौरान यहां की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक होती है. यहां पर एक्सप्लोर करने के लिए कई खूबसूरत जगहे हैं. इगतपुरी में कैमल वैली व्यू पॉइंट सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. कलसुबाई पीक, भंडारदरा डैम, सुला वाइनयार्ड्स, त्रिंगलवाड़ी किला और अशोका वॉटरफॉल जैसी कई खूबसूरत जगह हैं.

कोरोली

कोरोली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जो इगतपुरी हिल स्टेशन से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां की प्राकृतिक सुंदर व्यक्ति का मन मोह लेती है. करोली में अमृतेश्वर मंदिर, दुगरवाड़ी वॉटरफॉल, अंजनेरी फोर्ट और वैतरणा झील काफी प्रसिद्ध है.

लोनावला

मुंबई और पुणे के बीच स्थित लोनावला का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा. एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. मानसून के दौरान यहां का वातावरण बहुत ही मनमोहक होता है. यहां पर आपको मानसून के अलावा किसी दूसरे मौसम में ट्रैकिंग का अवसर मिल सकता है. साथ ही इस जगह पर सुंदर रास्ते, खूबसूरत झरने और गुफाएं हैं. कार्ला गुफाएं, टाइगर पॉइंट, खंडाला पॉइंट, राजमाची किला, भुशी डैम, वैक्स म्यूजियम और लोनावाला लेक काफी प्रसिद्ध हैं.

महाराष्ट्र के यह हिल स्टेशन मानसून के दौरान बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. लेकिन इस मौसम में आपको हिल स्टेशन पर जाने से बचना चाहिए. क्योंकि बारिश के कारण सड़क मार्ग बंद होना, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है.

Leave a Comment